छपरा, फरवरी 15 -- शुक्रवार की शाम बाइक से पटना से छपरा जाने के दौरान हुआ हादसा सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के बाकरपुर के समीप कुशवाहा चौक पर हाजीपुर से छपरा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक के धक्का मार देने से बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। एक अधेड़ व्यक्ति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को आनन- फानन में इलाज के लिए यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। यह घटना उस समय हुई जब दोनों बाइक सवार व्यक्ति पटना से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक लगभग 60 वर्षीय हरेन्द्र सिंह भेल्दी थाने के सिरसा गांव के रहने वाले बताए गए हैं। घायल सहोदर भाई सूर्यनारायण सिंह को इलाज के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्प...