छपरा, अप्रैल 6 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के त्रिभुवन सिंह चौक के समीप रविवार की सुबह सड़क के किनारे टहलने के दौरान सोनपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक टेम्पो के पीछे से धक्का मार देने से एक रिटायर्ड बैंककर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें आनन- फानन में इलाज के लिए यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। इस घटना में साथ टहल रहे वहां के अजय कुमार और राजीव कुमार सिंह भी मामूली रूप से जख्मी हो गए। इस संबंध में राजद नेता व ग्रामीण रमेश राय चौसिया ने बताया कि मृतक लगभग 62 वर्षीय रामजी सिंह सोनपुर थाने के भरपुरा पंचायत के चौसियां गांव निवासी स्व. भोला सिंह के पुत्र ...