छपरा, नवम्बर 2 -- सोनपुर नगर पंचायत के नदी के तट पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर नगर पंचायत के नमामि गंगे घाट पर रविवार की शाम निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों को एक तरफ मतदान के प्रति जागरूक किया गया वही दूसरी ओर उन्हें हाथ उठाकर लोकतंत्र की शपथ भी दिलाई गई । निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस विशेष अभियान में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर बटलांग एस. सोहलिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगो को लोकतंत्र की शपथ दिलाई। उनके नेतृत्व में लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प दोहराया कि वे धर्म, जाति या किसी भी प्रलोभन से ऊपर उठकर निष्पक्ष मतदान ...