छपरा, अगस्त 26 -- सांसद प्रतिनिधि ने पीड़ित व्यक्ति से मिलकर दिया स्वीकृति पत्र सोनपुर । संवाद सूत्र सारण के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से प्रधानमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से गंभीर रोग से पीड़ित सोनपुर नगर पंचायत के सिद्धनाथ चौक निवासी मधुरेश कुमार को इलाज के लिए तीन लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। सांसद प्रतिनिधि राकेश सिह और राजीव मुनमुन ने पीड़ित युवक के परिजन घनंजय सिंह से उनके आवास पर मिलकर उन्हें तीन लाख रुपए की स्वीकृति पत्र सौंपा । पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने सांसद के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष संजीव सिंह ,मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू, राहुल सिंह ,विजय शंकर सिंह ,नमामि गंगे के संयोजक सुनील दूबे समेत अनेक स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्...