छपरा, अप्रैल 24 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के कल्याणपुर गांव के सामने मंगलवार की शाम गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे बालक का शव तीसरे दिन गुरूवार को घटना स्थल से लगभग पांच किलोमीटर दक्षिण बैजलपुर फकीर गांव के सामने से बरामद कर लिया गया। बुधवार को भी एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने पूरे दिन सर्च अभियान चलाया था पर डूबे बालक शव बरामद नहीं किया जा सका था। मृतक बालक लगभग आठ वर्षीय आदित्य कुमार सोनपुर थाने के कल्याणपुर निवासी शंकर महतो का पुत्र था। शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बालक आदित्य कुमार के माता- पिता, तथा परिवार के अन्य सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल है। उनके रोने से माहौल काफी गमगीन हो गया था। सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी राज कमल, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार ...