छपरा, अक्टूबर 9 -- देवी की प्रतिमाओं के विसर्जन के एक सप्ताह बाद भी घाटों पर फैली हुई है गंदगी सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बीते गुरुवार को ही दशहरा शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इसके साथ ही सोनपुर, नयागांव, पहलेजा और हरिहरनाथ थाना क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी- देवताओं की सौ से अधिक प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया जा चुका है। बावजूद इसके देवी - देवताओं की प्रतिमा विसर्जन के एक सप्ताह बाद भी गंगा गंडक नदी के काली घाट और पहलेजा घाट के विभिन्न घाटों की साफ सफाई नहीं की गई है। नदी घाटों पर अभी भी गंदगी फैली हुई है । प्रशासन की ओर से अभी तक साफ सफाई का कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि छठ महापर्व शुरू होने के पूर्व घाट...