छपरा, सितम्बर 8 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर में गंगा- गंडक नदियों के जल स्तर में धीरे- धीरे वृद्धि हो रही है। गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 30 सें. मी. से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। सबलपुर पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग स्थित नौघरवा के समीप शनिवार की रात प्रारंभ कटाव तत्काल रुका हुआ है। कटाव निरोधी कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। कटाव निरोधी कार्य में दर्जनों मजदूर लगे हुए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार कैंप किए हुए हैं। कटाव स्थल पर गंगा नदी के तेज धार को कमजोर करने के लिए जल संसाधन विभाग के माध्यम से बंबू रॉल, हाथी पांव और थ्री बॉस जैसे उपाय किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी कटाव पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचेन की शुरुआत नहीं की जा सकी है। कटाव पीड़ितों के सामने बुनियादी समस्याएं उत्पन्न हो गई है। प्रशासन की ओर से...