छपरा, नवम्बर 2 -- बैठक में सारण और तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ किया विचार न विमर्श फोटो- 16- सोनपुर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर विधि - व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक करते सारण और तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सोनपुर । संवाद सूत्र नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार में प्रशासनिक पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में 05 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरिहर क्षेत्र सोनपुर में उमड़ने वाली लाखों तीर्थयात्रियों की भीड़ की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था संधारण, यातायात नियंत्रण तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ की प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन और तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार न...