छपरा, दिसम्बर 11 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर और नयागांव में चोरी, हत्या, लूट व छिनतई की घटनाएं फिर बढ़ने लगी है। अपराधियों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है। वे सरेशाम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद बहुत आसानी से फरार हो जा रहे हैं। पुलिस एक घटना की गुत्थी को सुलझाने में लगी रहती है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जा रहे हैं। इससे आम लोगों औरं व्यवसायी वर्ग में चिंता एवं भय का माहौल कायम हो गया है। सोनपुर थाने के गोबिन्दचक मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काट कर बुधवार की देर रात अपराधियों ने 16 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। इसके पूर्व सोनपुर नगर पंचायत के गांधी चौक के समीप बीते 09 दिसंबर को सरेशाम एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रूपाली इंटर प्राइजेज के प्रॉपराइटर से 14 लाख रुपये लूट लिए और घटना को अंजाम देने के ब...