छपरा, अप्रैल 7 -- यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर प्रखंड के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के बिन्द टोली स्थित महारानी स्थान परिसर में आयोजित अष्टयाम यज्ञ की सोमवार की शाम विधिवत पूर्णाहुति कर दी गई। यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कलाकारों ने भक्ति भावना पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन- कीर्तन की आकर्षक प्रस्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके पूर्व रविवार को अष्टयाम यज्ञ की बैंड बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पवित्र श्लोकों एवं मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। कलश यात्रा में अनेक श्रद्धालु महिला- पुरूष तथा लड़कियों ने सिर पर कलश उठाए। यात्रा में भाग लेने तथा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आचार्य रमेश तिवारी के नेतृत्व मे कलश यात्रा यज्ञ स...