छपरा, मई 3 -- सोनपुर, संवाद सूत्र । माल ढुलाई को सुगम व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत तीसरे गति शक्ति टर्मिनल की शुरुआत को लेकर शनिवार को हरी झंडी मिली। इस योजना के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए निजी साझेदारी के तहत लीप एग्री लॉजिस्टिक खगड़िया प्राइवेट लिमिटेड और भारतीय रेलवे के बीच करार हुआ। दोनों ओर से औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह टर्मिनल बिहार के पसराहा स्टेशन के समीप स्थित है और सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत है। इस टर्मिनल के शुरू होने से खाद्यान्न परिवहन को नई गति मिलने की उम्मीद है। लगभग 25 से 30 रैक खाद्यान्न भारतीय खाद्य निगम के लिए अब इस टर्मिनल से भेजे जाएंगे जिससे क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी। क्या है गति शक्ति कार्गो टर्मिनल इन टर्मिनलों का मुख्य उद्देश्य रेलव...