छपरा, नवम्बर 21 -- सोनपुर । संवाद सूत्र डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान के तहत सोनपुर मंडल से सेवानिवृत्त रेलकर्मियों एवं पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सोनपुर मंडल के सोनपुर, बरौनी, गढ़हरा एवं खगड़िया में आयोजित किए जाएंगे। बरौनी एवं खगड़िया में 24 एवं 25 नवम्बर को और गढ़हरा एवं सोनपुर में 26 एवं 27 नवम्बर को सुबह 11:00 से शाम 05:00 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य अधिकाधिक पेंशनधारकों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी पेंशन निर्बाध रूप से प्राप्त कर सकें। इसके लिए सोनपुर मंडल द्वारा चार सदस्यीय टीम गठित की गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...