छपरा, नवम्बर 21 -- सोनपुर । संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद नामक महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है । कारीगरों, बुनकरों, ग्रामीण उद्यमियों एवं स्थानीय उद्योगों को सुदृढ़ बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना अब भारतीय रेलवे की एक प्रमुख व जनोपयोगी नीति बन चुकी है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक रेलवे स्टेशन को एक विशिष्ट स्थानीय उत्पाद की पहचान प्रदान की जाती है। इससे यात्रियों को प्रामाणिक और क्षेत्रीय विशेषताओं वाले उत्पादों की जानकारी व खरीद का अवसर मिलता है, वहीं स्थानीय कारीगरों को अपना उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम प्राप्त होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...