खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि भारतीय रेल का सोनपुर मंडल सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत समाज के हर वर्ग विशेषकर दिव्यांगजनों और वरिष्ठ यात्रियों के लिए समावेशी और सुलभ यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना है, बल्कि डिजिटल और भौतिक दोनों ही क्षेत्रों में समावेशिता को बढ़ावा देना भी है। सुगम्य भारत अभियान के तहत सोनपुर मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किए गए हैं। स्टेशनों पर व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं और दिव्यांगजनों की सुगम पहुंच हेतु रैंप व लिफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है। दिव्यांगजनों के लिए स्टेशनों पर विशेष शौचालय बनाए गए हैं। दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में साइनेज और श्रवण बाधित यात्रियों हेतु श्रवण सहा...