छपरा, नवम्बर 24 -- सोनपुर ,संवाद सूत्र। सोनपुर मंडल में अवैध वेंडिंग पर रोकथाम और यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मंडल प्रशासन द्वारा प्लेटफॉर्म वेंडिंग अनुमति दिए जाने की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया गया है। इस संबंध में मंडल वाणिज्य कार्यालय द्वारा सभी खाद्य-पान स्टॉलों को नियमित अनुमति प्रदान की जा रही है। अवैध वेंडिंग, ओवरचार्जिंग, हाइजीन व क्वालिटी में कमी जैसी अनियमितताओं से यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। अनुमति प्राप्त विक्रेताओं से यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण और उचित दर पर सेवाएं मिलने के साथ-साथ रेलवे को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। सोनपुर मंडल के सोनपुर स्टेशन के लिए . एक समवेदक के 08 वेंडर नियुक्त हैं । बरौनी स्टेशन पर दो संवेदक के सोलह वेंडर्स न...