छपरा, जून 8 -- नहीं करें बिना टिकट यात्रा : डीआरएम टिकटिंग में दिखी 10 प्रतिशत की वृद्धि सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर मंडल में बिना टिकट यात्रा को रोकने एवं यात्रियों में टिकट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार लाल गाड़ी टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर से बरौनी के बीच चलाए गए टिकट जांच अभियान में बिना टिकट यात्रा करते 107 बेटिकट यात्री पकड़े गए जिनसे भाड़े व जुर्माने के रूप में 62,530 रुपए की रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। वहीं दिनांक 06.06.2025 को मुजफ्फरपुर से दलसिंह सराय के बीच चलाए गए टिकट जांच अभियान में 110 बेटिकट यात्रियों से कुल 65,110 का राजस्व प्राप्त हुआ। इन निरंतर अभियानों के परिणामस्वरूप यात्रियों में टिकट लेने के प्रति सकारात्मक बदलाव देखा गया । विशेष रूप से मुजफ्फरपुर-बरौनी एवं मुजफ्फरपुर-दलसिंह सराय खं...