छपरा, मई 20 -- 32 लाख 74 हजार 565 रूपए की हुई वसूली सोनपुर, संवाद सूत्र। मुख्यालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया आदि स्टेशनों पर सोमवार को मेल- एक्सप्रेस, लोकल और स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच, महिला व विकलांग कोच, पेंट्री कार में मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध वेंडरों की भी जांच की गई। इस टिकट जांच अभियान में 4817 बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे भाड़े व जुर्माने के रूप में 32 लाख 74 हजार 565 रूपए की वसूली की गई। यह जानकारी सीनियर डीसीएम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष फरवरी में ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स की शुरूआत की गई थी। इसका उद्देश्य निगरानी औरटिकट जांच प्रणाली को सशक्त बनाना है। वितीय वर्ष 2025 में सोनपुर मंडल ने टिकट...