छपरा, जनवरी 29 -- 29 लाख 06 हजार 99 रूपए की हुई वसूली सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धर- पकड़ के लिए डीआरएम के निर्देशन और सीनिययर डीसीएम के मार्गदर्शन मे लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया आदि स्टेशनों पर मंगलवार को मेल-एक्सप्रेस, लोकल और स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच, महिला एवं विकलांग कोच, पेंट्री कार में मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध वेंडरों की भी जांच की गई। इस टिकट जांच अभियान में 4083 बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे भाड़े एवं जुर्माने के रूप में 29 लाख 06 हजार 99 रूपए की वसूली की गई। टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेगी। सोनपु...