छपरा, नवम्बर 11 -- सोनपुर । संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में मंगलवार को मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में 4329 बेटिकट यात्री पकड़े गए जिनसे भाड़े व जुर्माने के रूप में 30 लाख 30 हजार 470 रुपए की वसूली की गई। डीआरएम के कुशल निर्देशन एवं सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। अभियान के तहत सोनपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों एवं विभिन्न ट्रेनों में एक साथ समन्वित और सघन टिकट जांच की गई। इस टिकट जांच अभियान के दौरान 4329 बेटिकट यात्रियों से 30,30,470 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए । मेगा टिकट जांच अभियान सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर की गई। टिकट जांच दल ने बिना टिकट यात्रा, गलत श्रेणी में यात्रा, अनियमित टिकट तथा मासिक पास के द...