छपरा, नवम्बर 19 -- सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर मंडल में बुधवार को आयोजित पार्किंग स्टैंड नीलामी में उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। न्यू बरौनी जंक्शन एवं उजियारपुर स्टेशन के लिए किए गए पार्किंग स्थान को सफलतापूर्वक नीलाम किया गया। न्यू बरौनी जंक्शन स्थित पार्किंग स्टैंड के 01 स्थान की नीलामी में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिकतम वार्षिक बोली 18,55,555 रुपए है।नीलाम किये गये पार्किंग का अनुबंध 03 वर्षों के लिए है जिससे रेलवे को 65,68,665 रु जीएसटी सहित प्राप्त होने की संभावना है। यह सफल नीलामी भविष्य में यात्रियों को बेहतर पार्किंग सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ रेलवे के गैर-भाड़ा राजस्व को भी सुदृढ़ करेगी। इसी प्रकार उजियारपुर स्टेशन का 01 पार्किंग स्टैंड का आवंटन भी किया गया है। उजियारपुर स्टेशन पर 01 पार्किंग का आवंटन भी...