छपरा, दिसम्बर 11 -- सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर रेल मंडल में अगले 25 दिसंबर को मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पार्किंग एवं पे-एंड-यूज़ शौचालयों के संचालन के लिए ई-नीलामी संभावित है। ई-नीलामी के अंतर्गत अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर 2, 3 एवं 4 पहिया वाहनों की पार्किंग,बछवारा स्टेशन पर 2 एवं 3 पहिया वाहनों की पार्किंग,भगवानपुर स्टेशन एवं शाहपुर पटोरी स्टेशन पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में स्थित पे-एंड-यूज़ शौचालयों को शामिल किया गया है। रेलवे के निविदा स्रोतों से राजस्व बढ़ाने की दिशा में यह पहल मंडल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है । इससे भविष्य में राजस्व वृद्धि के नए अवसर खुलेंगे। मंडल प्रशासन का उद्देश्य स्टेशन परिसरों में यात्री सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, सुव्यवस्थित पार्किंग प्रबंधन तथा स्वच्छ एवं सुलभ शौचालय सेवाओं का विस्तार करना ...