छपरा, सितम्बर 22 -- सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर मंडल में रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं ट्रेन संचालन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ लगातार विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंडल में अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। अभियान के दौरान आरपीएफ ने कुल 238 मामलों में यात्रियों को गिरफ्तार किया तथा संबंधित व्यक्तियों से 84,200 रुपए का जुर्माना वसूल किया । सभी दोषियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की गई है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे अलार्म चेन का उपयोग केवल आपातकालीन स्थिति में ही करें। अनावश्यक रूप से चेन खींचने की कार्रवाई से ट्रेन संचालन बाधित होता है । यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित होती है तथा रेलवे की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव ...