छपरा, दिसम्बर 20 -- अभी तक अभियान के दौरान एक भी नकली अथवा संशोधित टिकट बरामद नहीं सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर रेल मंडल प्रशासन ने 16 से 20 दिसंबर तक पूरे मंडल में टेम्पर्ड एवं फेक टिकटों की रोकथाम के लिए एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस विशेष जांच अभियान में बड़े स्टेशनों के स्क्वॉड, स्टैटिक टीमों और सेक्शन-बेस्ड चेकिंग यूनिट्स ने समन्वित तरीके से व्यापक जांच की। इस जांच अभियान के दौरान-कुल 1236 टिकटों की जांच की गई जिसमें टेम्पर्ड व फेक टिकट शून्य पाया गया । रिफंड व रिम्बर्समेंट टिकट जांच में भी सभी वास्तविक था कोई भी फर्जी नहीं पाया गया। अभियान के नतीजे बताते हैं कि जांच अवधि में एक भी टेम्पर्ड या नकली टिकट की पुष्टि नहीं हुई। यह यात्रियों में सही टिकटिंग, पारदर्शिता और जागरूकता में आई बढ़ोतरी का स्पष्ट संकेत है। 31 दिसंबर के बाद पीए...