छपरा, सितम्बर 1 -- सोनपुर । पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा एवं ट्रेनों की समयपालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार सतर्कता एवं विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में की गई सघन निगरानी के दौरान अलार्म चैन पुलिंग करते चार लोग पकड़े गए। सभी आरोपियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के अंतर्गत विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की गई है। सोनपुर मंडल में उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सोनपुर । सोनपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की चौथी बैठक सोमवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीसीएम अमृतेश कुमार ने की। बैठक में समिति के सदस्यों ने यात्री सुविधाओं, व्यापारिक हितों तथा रेलवे सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर गंभीर व व्यापक विचार...