छपरा, नवम्बर 19 -- जुर्माने के रूप में 59,700 रुपए वसूल किये गए सोनपुर । संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में ट्रेनों एवं स्टेशन परिसरों को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है । हाजीपुर,सोनपुर,बरौनी,बेगूसराय,मानसी,खगड़िया,नवगछिया स्टेशन पर नियमित साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन किया जाता है। गत माह सोनपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मशीनीकृत और मैन्युअल रात्रि धुलाई के लिए 14 से 30 अक्टूबर तक 15 दिनों का एक विशेष अभियान चलाया गया था। रेल प्रशासन यात्रियों से ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपेक्षा करती है। फिर भी कुछ यात्री ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हैं । इसे रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से जुर्माना भी वसूल किया जाता है । इसी क्रम में चालू वित्तीय ...