छपरा, नवम्बर 5 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में रेल यात्रियों की सुरक्षित, सुगम व आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सोनपुर मंडल प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन के कुशल मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के नेतृत्व में मंडल के सभी विभागों के समन्वय से यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा व स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है । मेले में विशेष नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी आदि स्टेशनों पर निगरानी व त्वरित निर्णय के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जहां अधिकारियों द्वारा रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। अतिरिक्त टिकट काउंटर व हेल्प डेस्क यात्रियों की सुविधा को लेकर अतिरिक्त टिकट...