छपरा, जनवरी 15 -- रेलवे राजस्व एवं यात्री सुविधाओं में होगी वृद्धि सोनपुर। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में यात्रियों को बेहतर और किफायती सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। मंडल के 12 स्टेशनों विद्यापतिधाम, बछवाड़ा, दलसिंह सराय, दिघवारा, भगवानपुर, भरपुरा पहलेजा घाट, रामदयालु नगर, शाहपुर पटोरी, थाना बिहपुर पर वाटर वेंडिंग मशीन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। इस पहल से यात्रियों को कम मूल्य पर सुरक्षित व शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है, जिससे विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वाटर वेंडिंग मशीन की इस सुविधा के माध्यम से न केवल यात्रियों की पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि इससे रेलवे राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इन ...