चंदौली, जुलाई 30 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेल सुविधाओं और बेहतर मानीटरिंग के लिए रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे के सोनुपर मंडल से संचालित दो स्टेशनों सहित उसके क्षेत्र को हटाकर अब समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल कर दिया है। इसमें पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर जंक्शन और समस्तीपुर जंक्शन रेलखंड की समस्तीपुर मंडल से निगरानी की जाएगी। रेलवे की ओर से किए गए बदलाव को आगामी से एक सितंबर से प्रभावी माना जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि एक सितंबर से मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढ़ोली, दुबहा, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरी ग्राम स्टेशन सोनपुर मंडल से समस्तीपुर मंडल में स्थानांतरित हो जाएंगे। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच नई क्षेत्राधिकार सीमा मुज...