मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आगामी पांच मार्च को सोनपुर रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसमें सोनपुर मंडल अंतर्गत रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर पांच केंद्रीय मंत्री के साथ 11 सांसद मंथन करेंगे। बैठक में पूमरे के जीएम छत्रसाल सिंह के साथ पूमरे के सभी विभागों के अध्यक्ष और मंडल प्रबंधक विवेक भूषण सूद अपनी टीम के साथ शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता सारण के सांसद राजीव प्रताप सिंह रूढ़ी करेंगे। इसमें पांच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर व डॉ. राजभूषण चौधरी शिरकत करेंगे। वहीं, युवा सांसद शांभवी चौधरी पहली बार शामिल हो सकती हैं। बैठक में ट्रेनों की रफ्तार और गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर सांसद अपने-अपने क्षेत्र की बात रखेंगे। इसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर, उजियारपुर, बेगूसरा...