बेगुसराय, फरवरी 14 -- बरौनी,निज संवाददाता। सोनपुर मंडल द्वारा अनारक्षित टिकट यात्रियों के नकदरहित मुफ्त टिकटिंग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्मार्ट कार्ड को लोकप्रिय व जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास शुरू किया गया है। स्मार्ट कार्ड को लोकप्रियता प्रदान करने के लिए सोनपुर मंडल की यह एक नवीन शुरुआत है। इस अभियान के तहत महिलाओं,विद्यार्थियों, व्यापारियों, कर्मचारियों आदि को स्मार्ट कार्ड की सुविधाओं की जानकारी देकर उत्साहित करना है। इस अभियान के तहत मंडल के टीटीई,बुकिंग काउंटर के कर्मचारियों व वाणिज्य निरीक्षक के द्वारा टिकट को लेकर स्मार्ट कार्ड की लोकप्रियता व उसकी बिक्री बढ़ने को लेकर लगातार प्रयास करने का निर्देश दिए गए हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्मार्ट कार्ड उपयोग किया जा सके। बिना...