छपरा, अगस्त 7 -- सोनपुर की एक दर्जन पंचायतों में फैला बाढ़ का पानी दियारा इलाके व हरिहरनाथ मंदिर से बजरंग चौक की ओर जाने वाली निचली सड़क पर भी जगह- जगह बह रहा है बाढ़ का पानी इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में गंगा- गंडक नदी के जल स्तर में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। गंगा-गंडक नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से सोनपुर प्रखंड की सबलपुर की चारों पंचायतों के अलावा गंगाजल, नजरमीरा, पहलेजा शाहपुर दियारा, जहांगीरपुर, भरपुरा, खरीका, कसमर, शिकारपुर, कल्याणपुर आदि पंचायतों के निचले इलाके के साथ ही नये इलाके में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं सोनपुर प्रखंड के नीचले इलाके में अवस्थित लगभग दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। इन विद्यालयों में पठन- पाठन ठप हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकार...