छपरा, सितम्बर 1 -- -राजस्व महा शिविर में किसानों की उमड़ी भीड़ - किसानों को दी जा रही जमाबंदी पंजी की प्रति सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर नगर परिषद क्षेत्र में राजस्व महा अभियान शिविर में कृषकों की भीड़ उमड़ी । शिविर बरबट्टा गांव में लगाया गया था जहां सुबह से शाम तक कृषकों का आना-जाना जारी रहा । शिविर में सोमवार को बताया गया कि अब तक लक्ष्य का लगभग 70 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है। जमाबंदी की प्रति के साथ-साथ आपसी बंटवारा, उत्तराधिकार, दाखिल खारिज ,याचिका प्रपत्र आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शिविर में राजस्व कर्मचारी अजय कुमार और अभिषेक आनंद , विकास मित्र कुमारी रागनी और राकेश कुमार तथा स्पेशल सर्वे अमीन आशीष कुमार चौबे कृषकों की समस्याओं का निष्पादन कर रहे हैं। इन कर्मचारियों ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में कम से कम 7 दिनों के अंतराल पर दो ...