छपरा, फरवरी 2 -- सोनपुर। संवाद सूत्र गौतम चौक पर रविवार को एक समारोह आयोजित कर भाजपा नगर मंडल के प्रथम अध्यक्ष डा. नवल किशोर सिंह की पुण्य तिथि मनाई गई। इस मौके पर पर संगठन को मजबूत बनाने में उनके योगदानों को याद किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने की। समारोह को भाजपा के लालबाबू सिंह कुशवाहा, धनंजय सिंह, दीपक शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, कृत्यानंद सिंह, शिवबचन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सुनील दूबे, सुनील कुमार सिंह, राजेश सिंह सोलंकी, नरेन्द्र कुमार सिंह आदि ने संबोधित करते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए डा. नवल किशोर सिंह के योगदानों पर प्रकाश डाला और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...