छपरा, अगस्त 26 -- सोनपुर। सोनपुर नगर परिषद क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत योजनाओं का टेंडर जारी कर दिया गया है। इन योजनाओं से नगर की सड़क, नाला और प्रकाश व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा। गौरतलब है कि इन मांगों को लेकर नगर परिषद के वार्ड सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व में भाजपा नेता ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह से मिला था। मंत्री से हुई उस मुलाकात के बाद ही योजनाओं को स्वीकृति मिली और अब कार्यान्वयन की दिशा में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जारी योजनाओं में नगर क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों, हरिहरनाथ मंदिर रोड, गांधी चौक व अन्य बाजारों में हाई मास्ट लाइट लगाने, मीना बाजार चौक स...