छपरा, नवम्बर 5 -- निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन चौकस सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान सोनपुर। संवाद सूत्र चाक- चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच गुरुवार को सारण जिले के सोनपुर और परसा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सुरक्षा कार्यों में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। पेट्रोलिंग पार्टियों के अलावा नयागांव गोगल सिंह हाई स्कूल में मंगलवार को योगदान करने वालेसैकड़ों मतदान कर्मियों को वाहन उपलब्ध करा कर चुनाव सामग्री के साथ उनके निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। उनके प्रस्थान करने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सोनपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी सह एसडीओ स्निग्धा नेहा औ...