मधुबनी, नवम्बर 16 -- हरलाखी,एक संवाददाता। सोनपुर के हरिहरनाथ बाबा मंदिर से 400 किलोमीटर की 84 कोसी संकीर्तन परिक्रमा यात्रा दूसरे दिन रविवार को हरलाखी प्रखंड के फुलहर धाम पहुंची। जहां परिक्रमा यात्री प्रभु श्री सीताराम जी के प्रथम मिलन स्थल बागतराग पुष्पवाटिका का दर्शन कर भाव विभोर हो गए। परिक्रमा यात्रियों ने पुष्प वाटिका स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी किये। जिसके बाद बगल स्थित गिरिजा माता मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किये। इस यात्रा में करीब सात सौ साधु संत व भक्त शामिल हुए। शनिवार को 15 नवंबर से सोनपुर बाबा हरिहरनाथ मंदिर से शुरू होई यह यात्रा सीतामढ़ी के पुनौरा धाम होते हुए जनकपुरधाम पहुंची। जनकपुर धाम में रात्रि विश्राम हुआ। जहां से रविवार की सुबह जानकी मंदिर सहित अन्य देवी देवताओं के पूजा करने के उपरान्त परिक्रमा यात्रा भारतीय सीमा के पिपर...