छपरा, दिसम्बर 20 -- घटना के बाद चालक फरार आक्रोशित लोगों ने दो हाईवा में लगाई आग मृतक दरियापुर थाने के टंरवा मंगरपाल निवासी सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर से दरिहारा की ओर जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर सोनपुर थाने के शिकारपुर बाजार के लोमर महतो ढ़ाला के समीप शनिवार की शाम एक बालू लदे हाईवा के धक्का मार देने से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया और घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दो हाईवा में आग लगा दी। मृतक लगभग 36 वर्षीय प्रमोद कुमार साह दरियापुर थाने के टंरवा मंगरपाल निवासी जालंधर साह का पुत्र बताया गया है। वह बाइक मरम्मत करने का मिस्त्री था। वह हाजीपुर में किराए के मकान में रहता था। टरंवा मंगरपाल से हाजीपुर जाने के दौरान यह घटना हुई। घटना स्थल पर थोड़...