छपरा, जून 1 -- सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर प्रखंड की शाहपुर दियारा पंचायत के बल्ली टोला में रविवार को 6 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से कटाव अवरोधक कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक डॉ.रामानुज प्रसाद ने फीता काटकर किया। विधायक ने बताया कि कटाव अवरोधक कार्य हो जाने से शाहपुर दियारा पंचायत के बल्ली टोला के लोगों की भूमि एवं मकान के अलावा लोगो की जान-माल की सुरक्षा होगी। उन्होंने बताया कि कटाव अवरोधक कार्य की स्वीकृति के लिए काफी प्रयास करना पड़ा था। इस कार्य के लिए कई बार विधानसभा में प्रश्न किया । जल संसाधन विभाग के मंत्री,प्रधान सचिव से मिलकर कटाव से उत्पन्न गंभीर समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट करते हुए कटाव अवरोधक कार्य के लिए आग्रह किया था । विधायक ने संवेदक एवं अभियंताओं को कटाव अवरोधक कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूरा करने का निर्देश दिया ...