छपरा, मई 7 -- आगामी 09 मई से प्रारंभ होगी स्नातक सत्र 2020- 23, 2021- 24 और 2023- 27 की परीक्षा पीआर कॉलेज में तालाबंदी के कारण नहीं मिला छात्रों को प्रवेश पत्र डीआरएम और एसडीएम से मिले दर्जनों छात्र पर नहीं निकल सका समस्या का कोई निदान सोनपुर। संवाद सूत्र रेलवे प्रशासन के आदेश से वर्ष 1978 से संचालित पीआर कॉलेज के अस्तित्व के साथ- साथ इसमें नामांकित लगभग चार हजार से अधिक छात्र- छात्राओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पीआर कॉलेज में तालाबंदी से 09 मई से प्रारंभ हो रही स्नातक सत्र 2020- 23 एवं 2021- 24 की फाइनल परीक्षा जबकि सत्र 2023- 27 की थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 1800 से अधिक छात्र- छात्राओं के भविष्य अधर में लटकते हुए दिख रहा है। बुधवार से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं को प्रवेश पत्र नि...