छपरा, मई 19 -- सत्र 2023- 27 का फॉर्म भरने के लिए जुटे थे दर्जनों छात्र- छात्राएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की उदासीनता से आक्रोशित थे छात्र सोनपुर। संवाद सूत्र पीआर कॉलेज की समस्याओं का कोई निदान नहीं हो सका है। अभी भी कॉलेज में ताले लटके हुए हैं। पीआर कॉलेज में तालाबंदी के कारण स्नातक के सत्र 2023- 27 का फॉर्म सोमवार से भरा जाना था। पर कॉलेज प्रशासन की ओर से फॉर्म भरने की कोई व्यवस्था नही की गई थी। फॉर्म भरने के लिए जुटे दर्जनों छात्र - छात्राएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की उदासीनता से आक्रोशित हो उठे। परेशान छात्रों ने कॉलेज के सामने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया व नारे लगाए। बाद में उनलोगों ने जनप्रतिनिधियों व कुलपति का पुतला फूंका। अखिल भारतीय विद्यार्थी प...