छपरा, नवम्बर 10 -- भारत की जीवित विरासत के रूप में देख रहे विदेशी पर्यटक पर्यटक कैमरों में लोकनृत्य और पारंपरिक पूजा विधि के दृश्य कैद कर रहे छपरा, हमारे प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष फिर से अपने पूरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वैभव के साथ देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित कर रहा है। मेला परिसर में प्रवेश करते ही भक्तिभाव और लोक रंगों का अद्भुत संगम दिखाई देता है। श्रद्धालु हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं, वहीं देश के कोने-कोने से आए पर्यटक मेले की ऐतिहासिकता, लोककला, संगीत और लोकनृत्य से रूबरू हो रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद से ही मेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ है। कई श्रद्धालु मान रहे हैं कि विदेश के पर्यटक सोनपुर की ऐतिहासिक व पौराणिक विशेषताओं के बार...