छपरा, मई 17 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सोनपुर आयोजना क्षेत्र का दिघवारा, दरियापुर व परसा अब हिस्सा होंगे। 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के फैलाव में गड़खा प्रखंड की चार पंचायतें शामिल की गयीं हैं। नगर पंचायत सोनपुर को उत्क्रमित करते हुए नगर परिषद का दर्जा भी दिया जा चुका है। धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक रूप से समृद्ध सोनपुर के विकास के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन के स्तर पर विशेष योजना बनी है। समय-समय पर इसके लिए समुचित राशि का भी आवंटन सरकार के स्तर पर होता रहा है। राजधानी पटना से समीप होने को लेकर सोनपुर के चतुर्दिक के विकास के लिए मास्टर प्लान भी बनाया गया है। इसी कड़ी में पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक आहूत की गई थी। प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। शुक्रवा...