छपरा, अप्रैल 28 -- दिघवारा,दरियापुर, परसा,गड़खा प्रखंड के पंचायत भी शामिल होंगे आयोजना क्षेत्र में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार को मिली स्वीकृति पेज पांच की लीड , नोट- वैशाली एडिशन में सोनपुर भी लगेगी। फोटो गजग्राह छपरा, नगर प्रतिनिधि। धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक रूप से समृद्ध सोनपुर के विकास के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन के स्तर पर विशेष योजना बनाई गई है समय-समय पर इसके लिए समुचित राशि का भी आवंटन सरकार के स्तर पर होते रहा है। राजधानी पटना से समीप होने को लेकर सोनपुर के चतुर्दिक के विकास के लिए मास्टर प्लान भी बनाया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक आहूत की गई। इसमें निर...