छपरा, दिसम्बर 3 -- 5 दिसंबर को सेमीफाइनल, 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल होंगी मुख्य निर्णायक छपरा, हमारे प्रतिनिधि। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में आयोजित सोनपुर आइडल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल राउंड से 15 गायकों को सेमीफाइनल के लिए चयनित किया गया है। चयनित प्रतिभागियों में कमलेश कुमार देव, रजनीकांत कुमार, लालकेश्वर कुमार, प्रिंस उपाध्याय, प्रीतांशु घटक, मनोज कुमार यादव, वेद प्रकाश, निशि कुमारी, वैभव देव, खुशी मिश्रा, अविनाश कुमार, अल्का मिश्रा, रौनक रतन, सौरभ कुमार और अमोलिका धन्नाश्री शामिल हैं। इन प्रतिभागियों का सेमीफाइनल 5 दिसंबर को आयोजित होगा। सेमीफाइनल से चयनित होने वाले श्रेष्ठ गायक 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जहां बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध भजन एवं फिल्म गायिका अ...