छपरा, दिसम्बर 8 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सोनपुर डाकबंगला खेल मैदान में सोमवार को अंतर प्रमंडल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 110 किलोग्राम भार उठाकर सक्षम चैंपियन बने। वेटलिफ्टिंग संयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराया। जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी अपने संबोधन में कहा कि अंतर प्रमंडल खेल को युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ- साथ खेलकूद के बढ़ावा का सशक्त माध्यम है। इसमें अनुशासन एवं आपसी भाईचारा को मजबूती मिलती है। मौके पर विभिन्न खेलों से जुड़े हुए अधिकारी और संयोजक उपस्थित रहे, संजय कुमार सिंह , अवधेश प्रसाद , मधुसुदन जी,सुरज कुमार रामकृष्ण,गौरीशंकर जी , दीपक कुमार, सिंह , रूपनारायण जी, सुजीत कुमार , सुशील कुमार सिंह , शिवानी सिंह, यशपाल कुमार सिंह व अन्य उपस्थित रहे। प्रमुख परिणाम इस प्रका...