छपरा, नवम्बर 20 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सोनपुर मेला पर्यटन में रुचि रखने वाले लोगों के साथ-साथ धर्म के प्रति लगाव रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी इस प्रमुख केन्द्र बना है। मेला में कहीं वैष्णो देवी मंदिर व गुफा के दर्शन हो रहे हैं तो कहीं राम मंदिर का दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हो रहे हैं। मेला परिसर में देश के प्रमुख मंदिरों और धर्मों की आकृति का पंडाल तैयार किया गया है और इसे देखकर श्रद्धालु बड़े खुश नजर आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर से से अपने परिवार के साथ आई सावित्री देवी ने कहा कि बच्चे तो मेला में सामान खरीदने और मस्ती करने आए हैं लेकिन यहां आकर मेरी तो भावना ही बदल गई है। माता वैष्णो देवी का मंदिर देखकर मन बड़ा प्रसन्न है। जब मैने अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन किया तो मन श्रद्धा से भर उठा। इसी तरह अनिल मिश्रा, श्रीकांत प्रसाद, राघवेंद्र सि...