छपरा, नवम्बर 18 -- सोनपुर मेला ग्राउंड में पुस्तक मेले का डीएम ने किया शुभारंभ सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के सिविल कोर्ट के पश्चिम मैदान में दस दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। जिला प्रशासन के सौजन्य से साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस पुस्तक मेला का विधिवत शुभारंभ मंगलवार की शाम सारण के डीएम अमन समीर ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में पुस्तक मेला के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस पुस्तक मेला के माध्यम से नई पुस्तकों और लेखकों से पाठक को जोड़ने में मदद मिलेगी। पुस्तक मेले में पाठकों को साहित्य, विज्ञान, तकनीक, इतिहास, उपन्यास और प्रतिस्पध्र्ी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का व्यापक चयन एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाता है। डीएम ने कहा कि पुस्तक मेले से समाज में बौद्धिक वातावरण बनता है साथ ही लो...