छपरा, नवम्बर 30 -- सोनपुर मेला में एक्सपायरी डेट की दही मिलने पर किया गया नष्ट छपरा, नगर प्रतिनिधि। सोनपुर मेला में यदि आप ब्रांडेड कम्पनी के दही खाने के लिए लालायित हैं तो बेफिक्र होकर नहीं बल्कि एक्सपायरी डेट देख कर ही खरीदें। मेला परिसर में बिक रही दही एक्सपायरी डेट की भी हो सकती है। रविवार को एक्सपायरी डेट के दही मिलने पर उसे नष्ट कराया गया । जलेबी की दुकान से भी नमूना लिया गया।खाद्य सरंक्षा आयुक्त लोकेश कुमार सिंह व जिला पदाधिकारी अमन समीर से मिले गाइडलाइंस के मुताबिक, सारण प्रमंडल के खाद्य संरक्षण अधिकारी सह अभिहित पदाधिकारी नारायण राम के नेतृत्व में गठित टीम के स्तर पर लगातार अभियान चलाकर मेला में बिक रही खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है ताकि मेला क्षेत्रा में आने वाले सभी लोगों को गुणवतायुक्त और साफ सुथरा स्थिति में मिठाई व अन्य...