छपरा, दिसम्बर 10 -- सोनपुर। संवाद सूत्र कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का सरकारी स्तर पर विधिवत समापन 10 दिसंबर बुधवार की शाम हो गया। पर गैर सरकारी स्तर पर यह मेला अभी भी जारी है। मेला अभी भी अपने पूरे शबाब पर है और उसकी रौनक अब भी बरकरार है। मेले में दर्शकों तथा खरीददारों की लगातार भीड़ बनी हुई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले के उद्घाटन और समापन समारोह में पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल स्थित सांस्कृतिक मंच से प्रदेश के पर्यटन सह कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरूण शंकर प्रसाद औरं सरकार के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले को सजाने- संवारने तथा इसके परंपरागत स्वरूप को कायम रखते हुए इसे आधुनिक लूक प्रदान करने के लिए सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की वि...