छपरा, नवम्बर 27 -- बिहार की 76 प्रतिशत आबादी कृषि पर है आधारित किसानों की आय होगी दुगनी कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जायेगा दर्जा पीएम और सीएम के नेतृत्व में देश और राज्य का हो रहा चौतरफा विकास कृषि मंत्री ने चयनित एक दर्जन किसानों के बीच अनुदान की राशि और मसाला के बीज का वितरण फोटो- सोनपुर कृषि विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन व निरीक्षण करते मंत्री रामकृपाल यादव सोनपुर। संवाद सूत्र प्रदेश के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा है कि देश की अर्थ व्यवस्था में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। यहां कि 76 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर आधारित है। सरकार कृषि और किसानों के विकास और जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। देश और राज्य की खेती को उन्नत बनाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ...